IPL : दुनिया की सबसे फेमस लीग आईपीएल में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी जलवे बिखेरते नज़र आते हैं, यहीं वज़ह है आईपीएल को दुनिया की सबसे मुश्किल लीग भी माना जाता हैं। इस साल आईपीएल में आठ नहीं बल्कि दस टीम हिस्सा लेंगी, जिससे लीग का रोमांच दोगना होना तय है। यहीं वज़ह से आज हम आपको बताएंगे उन तीन विस्फोटक बल्लेबाज़ों के नाम जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी लगाई है।
3. डेविड मिलर (David Miller)
आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड मिलर नंबर तीन पर मौजूद है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) की तरफ से नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए 38 बॉल पर शतकीय पारी खेली थी। अपनी इनिंग के दौरान मिलर ने 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से कुल 101 रन बनाए थे। बता दें कि उस मैच में पंजाब की टीम मैदान पर 191 रनों का टारगेट चेज करने उतरी थी, जिसके बाद मिलर की पारी के दम पर टीम ने सिर्फ 18 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली थी।