दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग IPL का आगाज जल्द ही होने वाला है। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे, ऐसे में बैट और बॉल के बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी। हालांकि आईपीएल के इतिहास में फैंस ने अगर बड़े-बड़े स्कोर बनते देखें तो वहीं दूसरी तरफ कई बार टीम्स बेहद ही निराशाजनक टोटल पर सिमटी भी है। यहीं वज़ह है कि आज हम आपको बताएंगे उन तीन टीमों के बारे में जिन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे कम टोटल का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।
3. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
आईपीएल के इतिहास में सबसे कम रनों का टोटल बनाने वाली टॉप तीन टीमों की लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स का नाम तीसरे पायदान पर मौजूद है। साल 2017 में दिल्ली कैपटिल्स की बैटिंग लाइनअप ने मुंबई इंयियंस के गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक दिए थे। उस मैच में DC की पूरी टीम सिर्फ 66 रनों पर ही सिमट गई थी। मैच के दौरान हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा की जोड़ी ने तीन-तीन, तो वहीं तेज गेंदबाज़ों में शुमार लसिथ मलिंगा, मिचेल मैक्लेनाघन और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल किया था। दिल्ली कैपिटल्स को मैच में 146 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।