VIDEO: सरफराज को नहीं दिया था अंपायर ने आउट, लेकिन रुतुराज के DRS ने बदल दिया खेल
ईरानी कप 2024 के मुकाबले में पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और रुतुराज गायकवाड़ के डीआरएस ने उनका खेल खत्म कर दिया।
मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी ट्रॉफी मुकाबले की पहली पारी में शानदार नाबाद दोहरा शतक बनाने वाले सरफराज खान दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए। दूसरी पारी में सरफराज ने 36 गेंदों में 17 रन बनाए और जिस तरह से वो आउट हुए उसका क्रेडिट रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को भी जाता है।
रेस्ट ऑफ इंडिया के स्पिनर सारांश जैन ने अपनी चतुर ऑफ-ब्रेक से सरफराज को चकमा दिया और 43वें ओवर में उन्हें पवेलियन भेज दिया। ये ओवर की तीसरी गेंद थी और सारांश ने राउंड द विकेट से मिडिल पर शॉर्ट गेंद फेंकी। सरफराज लेग साइड की तरफ गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को मिस कर गए और गेंद सीधे उनके पैड पर जा लगी। इसके बाद बड़ी अपील हुई, लेकिन अंपायर ने सरफराज को आउट नहीं दिया।
Trending
इसके बाद रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ एक्शन में आए और उन्होंने फैसले को चुनौती देने का फैसला किया और डीआरएस ले लिया। जब डीआरएस में देखा गया तो बॉल ट्रैकिंग में तीन रेड दिखाई दिए और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और सरफराज के होश उड़ चुके थे। ये विकेट सारांश जैन का पांचवां विकेट भी था।
-wicket haul for Saransh Jain
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 5, 2024
A very good review & Jain gets the big wicket of Sarfaraz Khan . What a spell so far from him #IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/r6EydgkI85
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगर इस मैच की बात करें तो ये मैच फिलहाल ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 349 रनों की हो गई है। आपको बता दें कि अगर ये मैच ड्रॉ होता है तो ट्रॉफी मुंबई के पास चली जाएगी क्योंकि वो पहली पारी में लीड हासिल करने में सफल रहे थे।