कप्तान शाकिबल हसन (Shakib Al Hasan) के ऑलराउंड प्रदर्शन औऱ लिटन दास (Litton Das) की तूफानी पारी के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल में 77 रन से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेशन ने तीन मैच में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आपको बता दे दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण 17-17 ओवर का कर दिया गया था। इस मैच में आयरलैंड की कप्तानी कर रहे पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 17 ओवरों में 3 विकेट खोकर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 83 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अन्य सलामी बल्लेबाज रोनी तालुकदार ने 23 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवरों में 124 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। वहीं अंत में कप्तान शाकिब अल हसन ने नाबाद 38(24) रन की पारी खेली। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट बेंजामिन व्हाइट ने लिए। वहीं एक विकेट मार्क अडायर ने लिया।
2nd T20I - Bangladesh post 202/3 against Ireland
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 29, 2023
Match reduced to 17 overs due to rain
Scorecard @ https://t.co/n3f6iU7ZoT#BANvIRE #LitonDas pic.twitter.com/QfzoYNoH6o
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 17 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कर्टिस कैम्फर ने बनाये।उन्होंने 30 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा हैरी टेक्टर ने 16 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 22 रन का योगदान दिया। अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कप्तान शाकिब ने लिए। वहीं 3 विकेट तस्कीन अहमद ने लिया। इसके अलावा एक विकेट हसन महमूद ने अपने खाते में जोड़ा।