पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के धमाकेदार शतक के दम पर आयरलैंड ने मंगलवार (27 जून) को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 138 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। चार मैच में यह आय़रलैंड की आखिरी जीत है,टीम पहले ही सुपर सिक्स की रेस से बाहर हो गई थी। स्टर्लिंग को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आयरलैंड के 349 रन के जवाब में यूएई की टीम में 39 ओवर में 211 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आय़रलैंड ने निर्धारित 50 ओऴर में 4 विकेट के नुकसान पर 349 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह इस फॉर्मेट में आयरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं। स्टर्लिंग ने अपने करियर का 14वां शतक जड़ते हुए 134 गेंदों में 15 चौकों औऱ 8 छक्कों की मदद से 162 रन की पारी खेली। स्टर्लिंग ने कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी की। बालबर्नी ने 88 गेंदों में 66 रन और हैरी टैक्टर ने 33 गेंदों में 57 रन का योगदान दिया।