Advertisement
Advertisement
Advertisement

World Cup Qualifiers 2023: पॉल स्टर्लिंग ने 162 रनों की तूफानी पारी से मचाया धमाल, आयरलैंड ने यूएई को 138 रनों से रौंदा

पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के धमाकेदार शतक के दम पर आयरलैंड ने मंगलवार (27 जून) को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 138 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। चार

Advertisement
World Cup Qualifiers 2023: पॉल स्टर्लिंग ने 162 रनों की तूफानी पारी से मचाया धमाल, आयरलैंड ने यूएई क
World Cup Qualifiers 2023: पॉल स्टर्लिंग ने 162 रनों की तूफानी पारी से मचाया धमाल, आयरलैंड ने यूएई क (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 27, 2023 • 08:50 PM

पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के धमाकेदार शतक के दम पर आयरलैंड ने मंगलवार (27 जून) को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 138 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। चार मैच में यह आय़रलैंड की आखिरी जीत है,टीम पहले ही सुपर सिक्स की रेस से बाहर हो गई थी। स्टर्लिंग को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 27, 2023 • 08:50 PM

आयरलैंड के 349 रन के जवाब में यूएई की टीम में 39 ओवर में 211 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आय़रलैंड ने निर्धारित 50 ओऴर में 4 विकेट के नुकसान पर 349 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह इस फॉर्मेट में आयरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं। स्टर्लिंग ने अपने करियर का 14वां शतक जड़ते हुए 134 गेंदों में 15 चौकों औऱ 8 छक्कों की मदद से 162 रन की पारी खेली। स्टर्लिंग ने कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी की। बालबर्नी ने 88 गेंदों में 66 रन और हैरी टैक्टर ने 33 गेंदों में 57 रन का योगदान दिया।

यूएई के लिए सचिंत शर्मा ने 3 विकेट लिए, इसके अलावा अली नसीर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरूआत ठीक रही। 58 रन के कुल स्कोर पर मुहम्मद वसीम के रूप में पहले झटका लगा। इसके बाद बसीम हमीद औऱ संचित शर्मा ने सातवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े। वसीम ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। वहीं सचिंत ने 44 रन और हमीद ने 39 रन बनाए।

Also Read: Live Scorecard

आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल, कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन और जॉर्ज डॉकरेल ने 2-2 विकेट, और बैरी मैकार्थी ने 1 विकेट लिया। 

Advertisement

Advertisement