Advertisement

अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम का जलवा, कनाडा और अफगानिस्ता की हार

क्वींसटाउन/वांगारेई (न्यूजीलैंड), 20 जनवरी | इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में खेले गए मैच में कनाडा को 282 रनों से हराया।  इसके अलावा शनिवार को ही खेले गए एक अन्य मैच में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को चार

Advertisement
अंडर 19 वर्ल्ड कप
अंडर 19 वर्ल्ड कप ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 20, 2018 • 01:32 PM

क्वींसटाउन/वांगारेई (न्यूजीलैंड), 20 जनवरी | इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में खेले गए मैच में कनाडा को 282 रनों से हराया।  इसके अलावा शनिवार को ही खेले गए एक अन्य मैच में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को चार रनों से मात दी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 20, 2018 • 01:32 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

Trending

क्वींसटाउन इवेंट्स सेंटर में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने लियाम ब्लैंक्स (120) और विल जैक्स (102) की ओर से खेली गई शानदार शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 382 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

इंग्लैंड के लिए इस पारी में जैक डेविस ने भी 57 रनों का अहम योगदान दिया। इसके दम पर इंग्लैंड ने कनाडा के सामने 382 रनों का लक्ष्य रखा। 

कनाडा के लिए फैसल जमकांडी और तियान प्रिटोरियस ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनाडा के बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए और उसकी पारी 101 रनों पर ही सिमट गई। 

इंग्लैंड के लिए प्रेम सिसोदिया ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, एडम फिंच, रोमान वाल्कर और लुके होलमान को दो-दो विकेट मिले।  कोबहाम ओवल मैदान पर खेले गए मैच में आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 225 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस मैच में ग्राहम कैंडी (37), कप्तान हैरी टेक्टर (36), नील रॉक (35) और जैमी ग्रासी (32) ने अधिक रन बनाए।  अफगानिस्तान के लिए इस पारी में कैस अहमद और वफादार ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने भी संतुलित बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवरों में 221 रन बनाए। वह केवल चार रनों से हार गया।  टेक्टर ने आयरलैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिए। लिटिल को दो सफलता हासिल हुई। 

Advertisement

Advertisement