पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान लेजेंड्स लीग क्रिकेट में सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। इरफान मंगलवार को लेजेंड्स लीग क्रिकेट के नौवें मैच में भीलवाड़ा किंग्स की अगुवाई करेंगे। पठान इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं। ऐसे में एक बार फिर से फैंस की निगाहें उन पर ही रहेंगी। पठान सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर वो अपने फैंस के सवालों का जवाब भी देते हैं।
इसी कड़ी में एक फैन ने पठान को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उसने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पर निशाना साधा। इस फैन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "जब भी मैं इन लीग्स में इरफान पठान को देखता हूं, मैं एमएस धोनी और उनके प्रबंधन को और भी अधिक शाप देता हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, उन्होंने सिर्फ 29 साल की उम्र में आखिरी सफेद गेंद वाला मैच खेला था। नंबर 7 के लिए परफेक्ट खिलाड़ी, कोई भी टीम उसको लेने के लिए मर जाए, लेकिन भारत ने जड्डू को खिलाया, यहां तक कि बिन्नी को भी मौका दिया गया।”
इस फैन का ये ट्वीट घूमते-घूमते इरफान पठान तक भी पहुंच ही गया और उन्होंने भी अपना दिल खोलकर प्रतिक्रिया दी। पठान ने इस फैन के ट्वीट पर ऐसा जवाब दिया जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रही है। पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जवाब देते हुए लिखा, "किसी को दोष मत दो। प्यार के लिए धन्यवाद।"
Don’t blame any one. Thank you for love
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 27, 2022