इरफान पठान ()
18 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इरफान पठान भले ही टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं लेकिन क्रिकेट फैन्स के बीच इरफान पठान हमेशा खबरों में बने रहते हैं। ऐसे में सोशल साइट्स पर अपने फैन्स से बातचीत करते हुए इरफान पठान ने खुलासा किया है कि उनके क्रिकेट लाइफ का सबसे यादगार पल कौन सा है।
दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
इऱफान पठान ने बताया है उनके द्वारा हैट्रिक विकेट चटकाना उनके करियर का सबसे यादगार पल में से एक हैं। इसेक साथ - साथ इरफान पठान ने बताया कि टी- 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने जो गेंदबाजी की थी वो उनके करियर की सबसे यादगार लम्हों में से एक था।