Advertisement
Advertisement
Advertisement

'जब वो डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करता है, तो धोनी और हार्दिक भी कुछ नहीं कर पाते'

IPL 2022 में 22 साल के अर्शदीप ने सबसे ज्यादा 38 यॉर्कर गेंद डिलीवर की थी। उनके नाम सीज़न में 10 विकेट रहे।

Advertisement
Cricket Image for 'जब वो डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करता है, तो धोनी और हार्दिक भी कुछ नहीं कर पाते'
Cricket Image for 'जब वो डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करता है, तो धोनी और हार्दिक भी कुछ नहीं कर पाते' (Irfan Pathan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 05, 2022 • 02:40 PM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 9 जून (गुरुवार) से होने वाला है, जिसके लिए 18 खिलाड़ियों की भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम में 22 साल के युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है, हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिलता है या नहीं यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा। इसी बीच अब इरफान पठान ने अर्शदीप की खुब तारीफ की है और बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें सीरीज के सभी मुकाबले जरूर खेलने दिए जाने चाहिए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 05, 2022 • 02:40 PM

इरफान पठान ने अर्शदीप सिंह के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'अगर आप अर्शदीप के आईपीएल 2022 के आकड़ों पर ध्यान दोगे तो मैच ज्यादा और विकेट कम दिखेंगे। लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में चुना इसके पीछे एक कारण हैं।' वह बोले, 'अर्शदीप सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों को भी चुप रख सकते हैं। जब वह डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करते हैं तो धोनी और हार्दिक जैसे बल्लेबाज़ों को भी शांत रख पाते हैं। वह सेट बल्लेबाज़ों के खिलाफ लगातार यॉर्कर गेंद डाल सकते हैं।'

Trending

पूर्व स्टार गेंदबाज़ का मानना है कि लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ होने के कारण उन्हें अधिक मदद मिल सकती है। वह बोले, 'सेलेक्टर्स ने कुछ सोचकर टीम में एक लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ का चुनाव किया होगा। क्योंकि लेफ्ट हमेशा राइट होता है। इसलिए उसे सभी मुकाबलों में खेलने दो। वह एक ऐसा गेंदबाज़ है जो अपनी टीम के लिए हमेशा कठिन समय में आगे आएगा। वो यॉर्कर बॉल फेंकेगा और विकेट चटकाने की कोशिश करेगा।'

बता दें कि 22 साल के अर्शदीप ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा 38 यॉर्कर गेंद डिलीवर की थी। हालांकि इतनी ही यॉर्कर भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के नाम भी दर्ज हैं। बात करें अर्शदीप के आंकड़ों की तो उन्होंने सीज़न में 14 मुकाबलों में 10 विकेट हासिल किए। वहीं इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज़ 7.70 का रहा।

ये भी पढ़े: 3 साल बाद फिर घटी 2019 वर्ल्ड कप वाली घटना, बेन स्टोक्स ने गलती कर फिर खड़े किए हाथ

Advertisement

Advertisement