Rohit Sharma and gautam gambhir anmated chat: रांची के JSCA स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के दमदार शतक के दम पर 349 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका संघर्ष करने के बावजूद 332 रन तक ही पहुंच सकी।
हालांकि, इस मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसने फैंस को ये सोचने पर मज़बूर कर दिया है कि क्या वाकई रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच सबकुछ सही है। इस वायरल फोटो में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को एनिमेटेड चैट करते हुए देखा जा सकता है। इस बातचीत के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने अपना शांत पोज़ बनाए रखा और जोश में दिखे।
इतना ही नहीं, ये बातचीत सिर्फ ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित नहीं थी। गंभीर और रोहित को मैच के बाद टीम होटल लॉबी में भी बातचीत करते देखा गया। बातचीत का नेचर स्वाभाविक रूप से प्राइवेट है लेकिन गंभीर के एक्सप्रेशन और रोहित के रिएक्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि इंडियन ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है।
Everything alright with Indian dressing room? #RohitSharna #INDvSA #Gambhir pic.twitter.com/rsdiHRUr3m
— Sunny Daud (@sunny_daud24036) November 30, 2025