Ish Sodhi Record: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज़ ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) भारत के खिलाफ बुधवार, 21 जनवरी से होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20I Series) में कई खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। उनके पास कीवी टीम के दिग्गज गेंदबाज़ टिम साउदी (Tim Southee) का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 PM बजे से शुरू होगा।
तोड़ सकते हैं टिम साउदी का महारिकॉर्ड: 33 साल के ईश सोढ़ी भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में अगर 8 विकेट चटकाते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 165 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ न्यूजीलैंड के लिए इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले नबंर-1 गेंदबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड टिम साउदी के नाम दर्ज है जिन्होंने 126 टी20 मैचों में 164 विकेट लिए हैं।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि ईश सोढ़ी ये कारनामा कर पाते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बनेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा समय में राशिद खान के बाद टिम साउदी ही टी20I में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं।