इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। एमआई की टीम प्लेऑफ में पहुंचकर काफी ज्यादा खतरनाक हो जाती है ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन चार खिलाड़ियों के नाम जो गुजरात टाइटंस के लिए खतरा बन सकते हैं। मुंबई इंडियंस के इन चारों ही खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकते हैं।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन शानदार फॉर्म में हैं। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज़ गुजरात टाइटंस की दुनिया हिला सकता है। किशन आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और आईपीएल 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 30.26 की औसत से कुल 454 रन ठोके हैं। अगर ईशान किशन मैदान पर टिक जाते हैं और वह एक बड़ी पारी खेलकर हार्दिक की सेना को मुश्किलों में डाल सकते हैं।