VIDEO: 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे Ishan Kishan हुए फुस्स, 5 गेंद खेलकर इस तरह दे बैठे विक (Image Source: X)
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में पहली ही गेंद पर चौका लगाकर उम्मीदें जगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की दो साल बाद हुई वापसी फुस्स साबित हुई। ईशान 5 गेंदों में 8 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे और भारत को शुरुआत में ही दूसरा झटका लग गया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में करीब दो साल बाद ईशान किशन की वापसी हुई। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन से इस मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उनकी वापसी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी।