मुम्बई इंडियंस की लगातार दो सफल रन चेज की सराहना करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने जोर देकर कहा कि ईशान किशन का फॉर्म में आना पांच बार के विजेता मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा संकेत है।
प्लेयर ऑफ द मैच बने किशन ने सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 182.93 रहा और उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रन की मैच विजयी साझेदारी की जिससे मुम्बई ने 215 के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया और सात गेंद शेष रहते छह विकेट से मुकाबला जीत लिया।
मूडी के हवाले से स्टार स्पोर्ट्स ने कहा, "मुम्बई इंडियंस के पास मजबूत लाइन अप है जो उनकी ताकत भी है। लक्ष्य का पीछा करने में वे भयमुक्त टीम हैं और वे इसे साबित कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी में एकमात्र लापता चीज ईशान किशन थे और उनके फॉर्म में लौटने से मुम्बई टीम का मनोबल मजबूत होगा।"