Advertisement

'ये एक मां का विश्वास है कि ईशान तीनों फॉर्मैट खेलेंगे', डबल सेंचुरी से मां हुई गदगद

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में ईशान किशन ने डबल सेंचुरी लगाकर तहलका मचा दिया है। अब उनके इस कारनामे पर उनके माता-पिता का भी रिएक्शन आया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 11, 2022 • 13:27 PM
Cricket Image for 'ये एक मां का विश्वास है कि ईशान तीनों फॉर्मैट खेलेंगे', डबल सेंचुरी से मां हुई गद
Cricket Image for 'ये एक मां का विश्वास है कि ईशान तीनों फॉर्मैट खेलेंगे', डबल सेंचुरी से मां हुई गद (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान बांग्लादेश को 227 रन से हराकर खुद को क्लीन स्वीप से बचा लिया। भारत की इस जीत के बावजूद बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से जीत ली। टीम इंडिया की इस जीत के सूत्रधार रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन जिन्हें सीरीज में पहली बार खेलने का मौका मिला। किशन ने इस मैच में तहलका मचाते हुए सिर्फ 126 गेंदों में दोहरा शतक लगा दिया। किशन का ये दोहरा शतक वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक है।

किशन ने आउट होने से पहले 131 गेंदों में 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। किशन ने इस दौरान 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस पारी के बाद उन्हें दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और कई दिग्गज बधाई दे रहे हैं। वहीं, किशन के माता-पिता भी उनकी इस उपलब्धि से गदगद हैं।

Trending


एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान किशन की मम्मी सुचित्रा सिंह ने कहा, 'हम पहले तो मैच नहीं देखते थे लेकिन अब ईशान हर कदम के साथ ऊपर जाता जा रहा है तो मैं हिम्मत जुटा रही हूं कि मैच देखूं। पहले तो मैं घर गृहस्थी के काम में लगी हुई थी लेकिन जब शतक हो गया तो मैंने मैच देखना शुरू कर दिया। शतक से पहले मैं मैच नहीं देखती हूं एक बार शतक हो जाता है तो फिर मैं देखती हूं क्योंकि उससे पहले टेंशन होने लग जाता है, धड़कन बढ़ने लग जाता है। जब शतक हो गया तो ईशान के पापा ने आवाज़ लगाई कि उनका शतक हो गया है तो फिर मैंने आकर मैच देखना शुरू किया।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आगे बोलते हुए ईशान की मम्मी ने कहा, 'आज जो उसने किया है वो सबका आशीर्वाद है। वो बचपन से खेल रहा है, उसने बहुत संघर्ष किया है, बहुत ही मेहनती लड़का है। वो कभी डरता नहीं है, फिर चाहे वो मैच खेल रहा हो या ना खेल रहा हो। मौका मिल रहा हो या ना मिल रहा हो, वो अपना काम करने से कभी नहीं रूकते हैं, वो हमेशा मेहनत करते रहते हैं। वो घर पर जब भी आते हैं तब भी अपना वर्कआउट करना नहीं छोड़ते हैं। ईशान को जब भी मौका मिलेगा वो अच्छा करेगा और ये एक मां का विश्वास है कि वो तीनों फॉर्मैट खेलेगा। ऊपरवाले का आशीर्वाद होगा तो वो जरूर तीनों फॉर्मैट में खेलेंगे।'


Cricket Scorecard

Advertisement