आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होने वाली है। इस मैच में दो जिगरी दोस्त शुभमन गिल और ईशान किशन एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त हैं और जब ये दोनों मैच से पहले मिले तो एक बार फिर से मस्ती करते हुए देखे गए।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ईशान किशन और शुभमन गिल जीटी के नेट सेशन में मोहम्मद सिराज को बल्लेबाजी करते हुए देख रहे हैं। इस दौरान किशन सिराज के मजे लेते हुए भी नजर आए। उन्होंने कहा कि बॉल चाहे लेग स्टंप पर हो या ऑफ स्टंप पर सिराज का पैर एक ही दिशा में रहता है। किशन के अलावा शुभमन भी मज़ाक के मूड में नजर आए। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Ishan on Siraj’s batting. pic.twitter.com/onvLJndCBb
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 5, 2025
अगर आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो जीटी ने पंजाब किंग्स से अपने सीजन के पहले मैच में मिली हार से मजबूती से उबरते हुए अगले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों को हराया और अब वो अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस बीच, एसआरएच के लिए चीजें बिल्कुल विपरीत रही हैं।