इशांत शर्मा भारत के टेस्ट क्रिकेट के सबसे अच्छे गेंदबाज़ों में से एक हैं। इशांत शर्मा ने अपनी गेंदबाज़ी के दम पर कई मैचों में भारत को जीत दिलवाई है। लेकिन इसके बावजूद शायद ही किसी को इशांत के बल्ले से निकली हाफ सेंचुरी याद हो। दरअसल, इशांत ने अपने टेस्ट करियर में एक अर्धशतक भी जड़ा है और अब उन्होंने इसी से जुड़ा एक वाक्या फैंस के साथ साझा किया है।
इशांत शर्मा ने जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए साल 2019 से जुड़े वाक्ये को याद किया। उन्होंने कहा, जब मैंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा तब पुजारा और केएल राहुल बातचीत कर रहे थे कि अगर मैं शतक लगाता हूं तो वह जमैका की बिल्डिंग से छलांग लगा सकते हैं।
तेज गेंदबाज़ ने कहा, 'विराट कोहली खुद को फील्ड पर एक्सप्रेस करने वालों में से एक हैं। जब मैंने हाफ सेंचुरी मारी, वह इस पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे। हमारी टीम में ऐसी चीजे होती रहती हैं। जब मैं बैटिंग कर रहा था, पुजारा और राहुल बोले, अगर मैं 100 बनाता हूं तो उन्हें जमैका की बिल्डिंग से छलांग लगानी चाहिए।' इशांत ने विस्तार से बताया कि उस मैच में राहुल और पुजारा जल्दी आउट हो गए थे इस वज़ह से ऐसी मस्ती हो रही थी।
