वो एक ओवर जिसने बदल दिया इशांत शर्मा का पूरा करियर, पोटिंग आ गए थे दहशत में
17 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इस महीने के अंत में शुरु होने वाले श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया
17 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इस महीने के अंत में शुरु होने वाले श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
साल 2015 में कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से सीरीज में मात दी थी। इस सीरीज के तीसरे और फाइनल मुकाबले में इशांत ने आठ विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम किरदार निभाया था।
Trending
इशांत मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
लंबे समय से टीम में बने हुए इशातं ने मशहूर क्रिकेट चैट शो “वॉट द डक” में अपने करियर के उस पल का खुलासा किया जिसने उनके करियर को बदल कर रख दिया। उन्होंने 2007/08 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीता था। इशांत ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग को अपनी गेंदों से बहुत परेशान किया था और अंत में उनका विकेट भी हासिल किया था।
इशांत शर्मा अपने स्पैल में 8 ओवर डाल चुके थे और कप्तान अनिल कुबले उन्हें गेंदबाजी से हटाना चाहते थे। क्योंकि उन लग रहा था कि इशांत शर्मा थक चुके हैं। लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान कुंबले से इशांत शर्मा को एक और ओवर देने की मांग की। क्योंकि वीरू को पता था कि इशांत रणजी में लम्बे स्पैल करते हैं।
इशांत ने उस मैच को याद करते हुए कहा कि “मैं 8 ओवर की गेंदबाजी कर चुका था। अनिल कुंबले को डर था कि अगर मैं चोटिल हो जाता हूं, तो बैकअप के लिए कोई गेंदबाज नहीं होगा। लेकिन वीरू भाई ने उन्हें बताया कि मैं गेंदबाजी करता हूं और इसे एक ओवर औऱ करने दो।"
रंगना हेराथ ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
इसके बाद कुबंले ने इशांत को ओवर थमा दिया और भरोसे पर खरे उतरते हुए उन्होंने रिकी पोटिंग का विकेट हासिल किया था। इशांत ने बताया कि सहवाग ने उन्हें अधिक कोशिश नहीं करने बजाए जो मैं पहले कर रहा था वही करने की सलाह दी थी।