ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से खेली जाने वाली चार टेस्ट मैच की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार देर रात एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “ इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। यूएई में आईपीएल के दौरान उन्हें लगी साइड स्ट्रेन की चोट पूरी तरह से ठीक हो चुकी है लेकिन पूरी तरह टेस्ट मैच फिटनेस हासिल करन के लिए वह अपने वर्कलोड पर काम करेंगे।
हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट सीरीज में खेलने की संभावना अभी भी बरकरार है। बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार रोहित इस समय बेंगलुरु स्थित एनएसीए में रिहैबिलिटेशन की प्रकिया से गुजर रहे हैं। रोहित की फिटनेस का आकलन 11 दिसंबर को होगा, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके हिस्सा लेने को लेकर फैसला होगा।