Advertisement

टीम इंडिया को बड़ा झटका, इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर, रोहित पर फैसला 11 दिसंबर को

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से खेली जाने वाली चार टेस्ट मैच की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) टेस्ट सीरीज से बाहर हो...

Advertisement
Ishant Sharma Ruled Out Of Australia Tour, Rohit Sharma's Next Assessment On December 11
Ishant Sharma Ruled Out Of Australia Tour, Rohit Sharma's Next Assessment On December 11 (Image Credit: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 27, 2020 • 09:03 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से खेली जाने वाली चार टेस्ट मैच की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार देर रात एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 27, 2020 • 09:03 AM

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “ इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। यूएई में आईपीएल के दौरान उन्हें लगी साइड स्ट्रेन की चोट पूरी तरह से ठीक हो चुकी है लेकिन पूरी तरह टेस्ट मैच फिटनेस हासिल करन के लिए वह अपने वर्कलोड पर काम करेंगे। 

Trending

हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट सीरीज में खेलने की संभावना अभी भी बरकरार है। बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार रोहित इस समय बेंगलुरु स्थित एनएसीए में रिहैबिलिटेशन की प्रकिया से गुजर रहे हैं। रोहित की फिटनेस का आकलन 11 दिसंबर को होगा, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके हिस्सा लेने को लेकर फैसला होगा।

बीसीसीआई ने बताया कि रोहित यूएई में आईपीएल समाप्त होने के बाद अपने बीमार पिता से मिलने के लिए मुंबई लौटे थे।  अब उनके पिता ठीक हो चुके हैं जिसके बाद वह रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए पहुंचे हैं। 

बता दें कि रोहित अगर फिट भी हो जाते हैं तो वह पहले दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। वह 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।  

Advertisement

Advertisement