Advertisement

इरफान पठान से भिड़ीं कंगना रनौत, तेज गेंदबाज ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़े विवाद में क्रिकेटर इरफान पठान भी कूद गए हैं। इरफान पठान के ऐसा करने के बाद बॉलीवुए एक्ट्रेस कंगना रनौत से सोशल मीडिया पर उनकी जंग शुरू हो गई।

Advertisement
Cricket Image for Israel Palestine Conflict Irfan Pathan And Bollywood Actress Kangana Ranaut Get In
Cricket Image for Israel Palestine Conflict Irfan Pathan And Bollywood Actress Kangana Ranaut Get In (irfan pathan and kangana ranaut)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 14, 2021 • 08:47 AM

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़े विवाद में क्रिकेटर इरफान पठान भी कूद गए हैं। इरफान पठान के ऐसा करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से सोशल मीडिया पर उनकी जंग शुरू हो गई। इस पूरे मामले को हम आपको सरल भाषा में समझाते हैं। दरअसल हुआ यूं कि इरफान पठान ने मंगलवार को ट्वीट कर फिलिस्तीन का समर्थन किया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 14, 2021 • 08:47 AM

इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा था कि अगर आपमें जरा सी भी मानवता है तो आप जो फिलिस्तीन में हो रहा है उसका समर्थन नहीं करेंगे। इस पर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। कंगना ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में विधायक दिनेश चौधरी का ट्वीट शेयर किया जिसमें लिखा था, 'इरफान पठान को दूसरे देश से तो इतना लगाव है लेकिन खुद के देश में बंगाल पर ट्वीट नहीं डाल पाए।'

Trending

इससे पहले कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में भारत इजरायल के साथ खड़ा है।' कंगना रनौत के इस मैसेज के जवाब में इरफान पठान ने लिखा, 'मेरे सारे ट्वीट मानवता या देशवासियों के लिए होते हैं। इसमें उस आदमी का नजरिया होता है जिसने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है।' 

इरफान पठान ने आगे लिखा, 'दूसरी ओर मुझे कंगना, जिनका अकाउंट नफरत फैलाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया और कुछ ऐसे लोग जिनके पेड अकाउंट से सिर्फ नफरत फैलाई जाती है, से सुनना पड़ रहा है।' बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच इस वक्त जंग छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर दोनों देशों को सपोर्ट में यूजर्स अलग-अलग गुटों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement