It's difficult to plan against Virat, Gayle says Lakshmipathy Balaji ()
कोलकाता, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा है कि विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति बनाना बेहद मुश्किल है। कोलकाता को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलना है।
बालाजी से जब पूछा गया कि क्या आने वाले मैच में कोलकाता के गेंदबाज कोहली और गेल को रोक सकते हैं तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "इन लोगों के खिलाफ रणनीति बनाना मुश्किल है। यह इस तरह है, जैसे सैनिक लड़ाई के मैदान में जा रहा हो।"
उन्होंने कहा, "आप कई योजना बनाते हो, लेकिन पारी के दौरान आप थोड़ा भटक जाते हो। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम किस पर नियंत्रण कर सकते हैं। हमारे लिए गुजरात लायंस के खिलाफ अच्छी बात यह रही थी कि हमने उनके पांच विकेट ले लिए थे। जब आप ऐसा लगातार करते हो तो परिणाम अपने आप आते हैं।"