Advertisement
Advertisement
Advertisement

विजय शंकर के चोटिल होने को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए खेलेंगे या नहीं ?

20 जून। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर चोटिल नहीं हैं। बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान बुमराह की एक यॉर्कर गेंद शंकर के पैर में जाकर लगी थी। उम्मीद की जा

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 20, 2019 • 19:31 PM
विजय शंकर के चोटिल होने को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए खेलेंगे या नहीं ? Images
विजय शंकर के चोटिल होने को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए खेलेंगे या नहीं ? Images (Twitter)
Advertisement

20 जून। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर चोटिल नहीं हैं। बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान बुमराह की एक यॉर्कर गेंद शंकर के पैर में जाकर लगी थी। उम्मीद की जा रही थी कि भारत को शिखर धवन के बाद कोई और झटका नहीं लगे।

बुमराह ने हालांकि गुरुवार को बता दिया है कि शंकर को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। बुमराह ने कहा, "यह दुखद था कि शंकर मेरी गेंद पर चोटिल हो गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हैं।"

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे की चोट के कारण पहली ही विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वहीं भुवनेश्वर भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दो-तीन मैचों के लिए बाहर हैं।

बुमराह ने धवन को लेकर कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि धवन विश्व कप से बाहर हो गए। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। हम अच्छी टीम हैं और आगे बढ़ रहे हैं।"

बुमराह ने कहा कि इंग्लैंड में स्थितियां ज्यादा मददगार नहीं हैं। 

उन्होंने कहा, "विकेट काफी फ्लैट हैं और हम इसके बारे में सोच रहे हैं और इसके हिसाब से काम कर रहे हैं। आपको अपनी सटीकता पर काम करना होगा और इसके बाद अगर आपको मदद मिलती है तो यह अच्छा होगा।"

मैच से पहले की तैयारी पर बुमराह ने कहा, "मेरे लिए सबसे अच्छी तैयारी गेंदबाजी करना है और मैं यही कर रहा हूं। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम सभी टीमों को एक ही तरह से ले रहे हैं।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement