बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। वो आखिरी बार 8 महीने पहले भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। एक इंटरव्यू में धवन ने कहा कि वह पहले से नहीं सोच सकते कि उनके लिए क्या होने वाला है, लेकिन अगर कोई वापसी का मौका मिलता है तो वो इसके लिए तैयार रहेंगे।
शिखर ने कहा कि, "मैं निश्चित रूप से (वापसी के लिए) तैयार रहूँगा। इसीलिए मैं खुद को फिट रखता हूं (ताकि जब भी मौका मिले मैं तैयार रहूं)। संभावना हमेशा बनी रहती है चाहे वह एक प्रतिशत हो या 20 प्रतिशत। मैं अभी भी ट्रेनिंग को एंजॉय करता हूँ। ये चीजें मेरे कंट्रोल में हैं। जो भी फैसला होगा, मैं उसका सम्मान करता हूं। इस लेवल पर, आप साल दर साल आगे बढ़ते हैं। फिजिकली मैं बहुत फिट हूं और मुझे पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल जीतना है। उम्मीद है, हम अगले साल ऐसा कर सकेंगे।"
Shikhar Dhawan said, "physically I'm very fit and I've an IPL to win for Punjab Kings. Hopefully, we can do that next year". (PTI). pic.twitter.com/Nh5LpQGm6G
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 11, 2023
गब्बर ने आगे कहा कि, "मैंने किसी भी चयनकर्ता से (अपने भविष्य के बारे में) बात नहीं की है। मैं NCA जाता रहता हूं। मैं वहां अपने समय को एंजॉय करता हूँ। सुविधाएं बहुत बढ़िया हैं। एनसीए ने मेरे करियर को आकार दिया है और मैं इसके लिए आभारी हूं। साथ ही मुझे आईपीएल की तैयारी भी करनी है। मैं सैयद मुश्ताक अली और उम्मीद है कि विजय हजारे में भी खेलूंगा।