Advertisement

पिंक बॉल टेस्ट में थर्ड अंपायर को लेकर उठे सवाल, जैक क्रॉली ने बताया इंग्लिश टीम की नाराज़गी का कारण

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के छह विकेटों के बाद रोहित शर्मा (नाबाद 57) की जिम्मेदारी भरी पारियों के सहारे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले

Advertisement
Cricket Image for पिंक बॉल टेस्ट में थर्ड अंपायर को लेकर उठे सवाल, जैक क्रॉली ने बताया इंग्लिश टीम
Cricket Image for पिंक बॉल टेस्ट में थर्ड अंपायर को लेकर उठे सवाल, जैक क्रॉली ने बताया इंग्लिश टीम (Image Credit: Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 25, 2021 • 07:42 AM

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के छह विकेटों के बाद रोहित शर्मा (नाबाद 57) की जिम्मेदारी भरी पारियों के सहारे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 25, 2021 • 07:42 AM

हालांकि, इस टेस्ट मैच के पहले दिन मैदान पर ऐसा बहुत कुछ हुआ जिससे अंग्रेज़ टीम नाखुश दिखी। चाहे मैदानी अंपायरिंग हो या थर्ड अंपायरिंग, इंग्लिश टीम फैसलों पर सवाल उठाती हुई नजर आई और अब सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने खुलासा किया है कि उनकी टीम पहले दिन किस लिए नाराज थी।

Trending

क्रॉली ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'जब हमने बल्लेबाजी की, तो जैक लीच भी कुछ ऐसे ही आउट हुए थे, जहां बॉल काफी कैरी नहीं हुआ और ऐसा लग रहा था कि थर्ड अंपायर ने इसे पांच या छह अलग-अलग एंगल से देखा। मगर जब हम क्षेत्ररक्षण कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि वे इसे एक ही एंगल से देख रहे थे।'

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, '"यही वो कारण था कि हमारा गुस्सा फूट पड़ा। मैं यह नहीं कह सकता कि वो आउट था या नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि हमे निराशा इसलिए थी क्योंकि उन्होंने अधिक अच्छी तरह से जाँच नहीं की।"

Advertisement

Advertisement