WATCH: Jacob Bethell के शतक पर परिवार का आया दिल छूने वाला रिएक्शन, पिता की आखों से छलके आंसू (Image Source: X.Com (Twitter))
Australia vs England Sydney Test: इंग्लैंड के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज जैकब बेथेल (Jacob Bethell) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक जड़ा।
पहली पारी में विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही। जैक क्रॉली (1) और जो रूट (6) सस्ते में आउट हुए और बैन डकेट ने 42 रन बनाए। ऐसे में बेथेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और टीम को बढ़त दिलाई।
बेथेल ने जब शतक था उनका परिवार भी स्टेडियम में ही मौजूदा था। उनका शतक पूरा होने के बाद पूरा परिवार खुशी में झूमते हुए नजर आया और उनके पिता की आखों में आंसू भी छलके। उनके परिवार का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।