दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस (Jacques Kallis) इंग्लैंड टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में जुड़ेंगे। बीबीसी ने अपनी रिपार्ट में बताया है कि टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर काबिज कैलिस जनवरी में श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड टीम के साथ जाएंगे।
इंग्लैंड को श्रीलंका में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद वो भारत का दौरा करेगी। कैलिस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को कोच रह चुके हैं। वह दक्षिण अफ्रीका टीम के कोचिंग स्टाफ में भी रह चुके हैं, लेकिन वह टीम के हालिया इंग्लैंड दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ नहीं थे।
इंग्लैंड की टीम में कैलिस मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड, विकेटकीपिंग सलाहकार जेम्स फोस्टर, फील्डिंग कोच कार्ल होपकिनसन, गेंदबाजी कोच जॉन लुइस और गेंदबाजी सलाहकार जीतन पटेल के साथ मिलकर काम करेंगे।