बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के पूर्व जनरल सेक्रेटरी और पूर्व एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के CEO सैयद अशरफुल हक ने एशिया में क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन पर तीखा हमला बोला है और दावा किया है कि इसे राजनेताओं ने हाईजैक कर लिया है। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) और BCB के बीच इस विवाद की शुरुआत मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 (इंडियन प्रीमियर लीग 2026) में खेलने की इजाज़त नहीं देने के बाद हुई है और फिलहाल ये विवाद शांत होता नहीं दिख रहा है।
ये फैसला पड़ोसी देश में हिंदुओं की टारगेटेड हत्याओं के खिलाफ भारत में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच लिया गया। बांग्लादेश ने भी ICC से टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मैचों का वेन्यू भारत से बाहर शिफ्ट करने का अनुरोध करके जवाब दिया है। इस विवाद पर अपने विचार शेयर करते हुए, सैयद अशरफुल हक ने ICC चेयरमैन जय शाह के साथ-साथ भारत और बांग्लादेश दोनों में क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में अहम पदों पर बैठे दूसरे लोगों की भी कड़ी आलोचना की।
हक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,"भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, हर जगह पूरा क्रिकेट इकोसिस्टम राजनेताओं ने हाईजैक कर लिया है। ज़रा सोचिए। अगर श्री जगमोहन डालमिया, श्री आई.एस. बिंद्रा, श्री माधवराव सिंधिया, श्री एन.के.पी. साल्वे या यहां तक कि श्री एन. श्रीनिवासन जैसे लोग ज़िम्मेदारी संभाल रहे होते तो क्या ऐसा कभी होता? ऐसा कभी नहीं होता क्योंकि वो समझदार लोग थे। वो खेल को समझते थे और वो इसके नतीजों को समझते थे।"