21, 5, 2, 26, 1, 12, 0: BBL में फुस्स हुए जेक फ्रेजर मैकगर्क, Delhi Capitals के लिए भी बन ना जाए सिरदर्द
बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में जेक फ्रेजर मैकगर्क पूरी तरह फ्लॉप हुए हैं। आलम ये है कि वो सीजन में अब तक 7 मैचों में सिर्फ 67 रन ही बना पाए हैं।
Jake Fraser-McGurk Flop In BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) खेली जा रही है जहां 22 साल के जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सीजन के बीच सिरदर्द बन गए हैं। ये यंग विस्फोटक बैटर ऑस्ट्रेलिया का अपकमिंग स्टार माना जा रहा है, लेकिन सच तो ये है कि BBL के मौजूदा सीजन में ये स्टार अपनी चमक खोता दिखा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। जेक फ्रेजर मैकगर्क बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में क्वालिटी बॉलिंग के आगे लगातार संघर्ष कर रहे हैं और एक-एक रन बनाने में उनके पसीने छूट रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलगर्न रेनेगेड्स के बीच ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पर भी मैकगर्क बिना खाता खोले पहली ही बॉल पर कैच आउट होकर गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे।
Trending
सिर्फ ये मुकाबला ही नहीं, मैकगर्क के लिए ये पूरा सीजन ही किसी बुरे सपने की तरह रहा है। ये 22 साल का खिलाड़ी BBL 2024-25 में अब तक मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 7 मैच खेल चुका है जिसके दौरान उनके बैट से मुश्किल से 67 रन निकले हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 21, 5, 2, 26, 1, 12, 0 रनों की पारी खेली है।
Two balls, two wickets, 2-0 from the first over!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 7, 2025
Jason Behrendorff, take a bow @BKTtires #GoldenMoment #BBL14 pic.twitter.com/HfyWJ7VUHw
दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी सिरदर्द ना बन जाए मैकगर्क
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स के लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सुर्खियों में आने वाले जेक फ्रेजर मेकगर्क आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी सिरदर्द बन सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने RTM का इस्तेमाल करके 9 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
पिछले सीजन उन्होंने दिल्ली के लिए गज़ब प्रदर्शन किया था, लेकिन अगर वो ऐसा ही आगामी सीजन में नहीं कर पाते तो ये कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका होगा। आपको बता दें कि मैकगर्क के नाम आईपीएल में 9 मैचों में 36.67 की औसत और 234.04 की स्ट्राइक रेट से 330 रन दर्ज हैं।
इंटरनेशनल लेवल पर भी फ्लॉप हुए हैं मैकगर्क
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि इस यंग प्लेयर को इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने का ऑनर प्राप्त हो चुका है, लेकिन दुख की बात ये है कि वो यहां भी खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। मैकगर्क ने छोटी उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 वनडे और 7 टी20 मैच खेल लिये हैं और यहां उनके बैट से वनडे में कुल 87 रन और टी20 इंटरनेशनल में कुल 113 रन ही निकले हैं। ऐसे में ये तो साफ है कि अगर मैकगर्क खुद में सुधार नहीं करते तो उनके लिए बड़े मंच पर ज्यादा दिन टिकना बेहद मुश्किल हो जाएगा।