Jake Fraser-McGurk Flop In BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) खेली जा रही है जहां 22 साल के जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सीजन के बीच सिरदर्द बन गए हैं। ये यंग विस्फोटक बैटर ऑस्ट्रेलिया का अपकमिंग स्टार माना जा रहा है, लेकिन सच तो ये है कि BBL के मौजूदा सीजन में ये स्टार अपनी चमक खोता दिखा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। जेक फ्रेजर मैकगर्क बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में क्वालिटी बॉलिंग के आगे लगातार संघर्ष कर रहे हैं और एक-एक रन बनाने में उनके पसीने छूट रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलगर्न रेनेगेड्स के बीच ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पर भी मैकगर्क बिना खाता खोले पहली ही बॉल पर कैच आउट होकर गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे।
सिर्फ ये मुकाबला ही नहीं, मैकगर्क के लिए ये पूरा सीजन ही किसी बुरे सपने की तरह रहा है। ये 22 साल का खिलाड़ी BBL 2024-25 में अब तक मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 7 मैच खेल चुका है जिसके दौरान उनके बैट से मुश्किल से 67 रन निकले हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 21, 5, 2, 26, 1, 12, 0 रनों की पारी खेली है।
Two balls, two wickets, 2-0 from the first over!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 7, 2025
Jason Behrendorff, take a bow @BKTtires #GoldenMoment #BBL14 pic.twitter.com/HfyWJ7VUHw