इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस के साथ दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। पहले टेस्ट में मौका ना मिलने के बाद यह इस सीरीज में एंडरसन का लगातार चौथा टेस्ट मैच है।
भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट
एंडरसन का भारत में यह 17वां टेस्ट मैच है, जो कि भारत में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा मुकाबले हैं। वह बतौर विदेशी खिलाड़ी एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने यूनिस खान औऱ राहुल द्रविड़ की बराबरी की है। यूनिस ने श्रीलंका में और द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में 17-17 मैच खेले हैं।
Most Tests Played in India by Visiting player
— CricBeat (@Cric_beat) March 7, 2024
17 - James Anderson*
16 - D Underwood
15 - Joe Root*
15 - Viv Richards
14 - Keith Fletcher
14 - Gordon Greenidge
14 - Clive Lloyd
14 - Ricky Ponting#INDvENG