James Anderson Retirement: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे ही दिन एक पारी और 114 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर का भी सुखद अंत हो गया। इस मैच मेंं एंडरसन ने 4 विकेट झटके। एंडरसन ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 704 विकेट लेकर अपने करियर का समापन किया।
जब एंडरसन आखिरी बार मैदान से बाहर गए, तो उन्हें दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स की बालकनी से फैंस को संबोधित भी किया और अपनी विदाई का जश्न मनाने के लिए एंडरसन ने बालकनी में ही एक गिलास बीयर भी पी। एंडरसन ने एक ही बार में पूरा बीयर का गिलास खत्म कर दिया और इस दौरान फैंस उनके लिए स्पेशल सॉन्ग भी गाते हुए दिखे। इस पल को इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर कैद करके शेयर किया और देखते ही देखते ये वायरल हो गया।
Jimmy delivering the goods at Lord's, one last time pic.twitter.com/QdFjUDVLIA
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
एंडरसन को रिटायर होता देख उनके साथी भी ड्रेसिंग रूम में इमोशनल दिखे। पिछले साल स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब इस साल एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली। इसका मतलब ये है कि अब इंग्लिश टीम ब्रॉड और एंडरसन के बिना टेस्ट क्रिकेट में खेलती हुई दिखेगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की गेंदबाजी कैसा प्रदर्शन करती है।