Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: एक आखिरी जाम फैंस के नाम, एंडरसन ने लॉर्ड्स की बालकनी में पी एक घूंट में सारी बीयर

जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के साथ ही अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। इस दौरान वो लॉर्ड्स की बालकनी में हज़ारों फैंस के सामने बीयर पीते हुए भी दिखे।

Advertisement
VIDEO: एक आखिरी जाम फैंस के नाम, एंडरसन ने लॉर्ड्स की बालकनी में पी एक घूंट में सारी बीयर
VIDEO: एक आखिरी जाम फैंस के नाम, एंडरसन ने लॉर्ड्स की बालकनी में पी एक घूंट में सारी बीयर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 13, 2024 • 02:23 PM

James Anderson Retirement: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे ही दिन एक पारी और 114 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर का भी सुखद अंत हो गया। इस मैच मेंं एंडरसन ने 4 विकेट झटके। एंडरसन ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 704 विकेट लेकर अपने करियर का समापन किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 13, 2024 • 02:23 PM

जब एंडरसन आखिरी बार मैदान से बाहर गए, तो उन्हें दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स की बालकनी से फैंस को संबोधित भी किया और अपनी विदाई का जश्न मनाने के लिए एंडरसन ने बालकनी में ही एक गिलास बीयर भी पी। एंडरसन ने एक ही बार में पूरा बीयर का गिलास खत्म कर दिया और इस दौरान फैंस उनके लिए स्पेशल सॉन्ग भी गाते हुए दिखे। इस पल को इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर कैद करके शेयर किया और देखते ही देखते ये वायरल हो गया।

Trending

एंडरसन को रिटायर होता देख उनके साथी भी ड्रेसिंग रूम में इमोशनल दिखे। पिछले साल स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब इस साल एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली। इसका मतलब ये है कि अब इंग्लिश टीम ब्रॉड और एंडरसन के बिना टेस्ट क्रिकेट में खेलती हुई दिखेगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की गेंदबाजी कैसा प्रदर्शन करती है।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

वहीं, एंडरसन ने अपने करियर की समाप्ति पर कहा, "ये 20 साल शानदार रहे हैं। दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर बहुत अच्छा लगा। ये बहुत खास रहा है। जब भी मैं ये शर्ट पहनता हूं तो इंग्लैंड के लिए मैच जीतने की कोशिश करता हूं। ये अलग रहा है। भावनाएं ऊपर-नीचे होती रही हैं। अपनी लड़कियों को पहले दिन घंटी बजाते हुए देखना। ये 20 साल शानदार रहे हैं। आपके पीछे सपोर्ट नेटवर्क के बिना आपका करियर लंबा नहीं हो सकता। ये हमारे साथ-साथ परिवार की भी यात्रा है।"

Advertisement

Advertisement