Cricket Image for James Anderson Jasprit Bumrah Ben Stokes Occasions When Scuffle Between Ind Vs Eng (IND vs ENG)
india vs england test: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से एजबेस्टन के मैदान पर 5वां टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड और भारते के खिलाड़ी जब-जब मैदान पर आमने सामने आए हैं तब-तब क्रिकेट के अलावा इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर गर्मागर्मी का माहौल भी देखने को मिलता है। इस आर्टिकल में शामिल हैं वो 4 मौके जब इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी।
जहीर खान बनाम केविन पीटरसन: भारत और इंग्लैंड के बीच 2007 में नॉटिंघम टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जहीर खान और इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन के बीच झड़प हो गई थी। दरअसल, केविन पीटरसन भारतीय बल्लेबाजों का ध्यान भटकाने के लिए क्रीज पर जैली बीन्स (टॉफी) गिरा रहे थे। केविन पीटरसन की इस हरकर पर जहीन खान आगबबूला हो गए थे।


