India vs England 1st Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के पास भारत के खिलाफ गुरुवार (25 जनवरी) से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। एंडरसन अगर इस मैच में 10 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और कुल तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
41 साल के एंडरसन ने 183 टेस्ट मैच की 341 पारियों में 690 विकेट हासिल किए हैं। पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने ही टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा किया है। मुरली के नाम 800 विकेट और वॉर्न के नाम 708 विकेट दर्ज हैं।
भारत के खिलाफ एंडरसन का प्रदर्शन शानदार रहा है। 35 टेस्ट की 66 पारीयों में 139 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने छह बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट में उनके अलावा कोई गेंदबाद 100 विकेट के आंकड़े तक नहीं पहुंचा है।