सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, ये दिग्गज नहीं होगा IPL 2024 का हिस्सा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2024 से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन (James Franklin) को टीम का नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। उन्होंने डेल स्टेन (Dale Steyn) की जगह ली है, जिन्होंने निजी...
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2024 से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन (James Franklin) को टीम का नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। उन्होंने डेल स्टेन (Dale Steyn) की जगह ली है, जिन्होंने निजी कारणों के चलते आगामी सीजन से ब्रेक लेने का फैसला किया है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार (4 मार्च) को इसकी आधिकारिक जानकार दी।
स्टेन आईपीएल 2022 में हैदराबाद की टीम के तेज गेंदबाजी कोच बने थे। हालांकि इस सीजन के लिए उन्होंने ब्रेक का अनुरोध किया था और फ्रेंचाइजी ने उनके फैसले का सम्मान किया।
Trending
फ्रैंकलिन आईपीएल 2011 औऱ 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं, लेकिन बतौर कोच यह उनका पहला आईपीएल होगा। हालांकि फ्रैंकलिन के पास डरहम काउंटी टीम के कोचिंग का अनुभव है और वह पाकिस्तान सुपर लीग की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के भी अस्सिटेंट कोच हैं।
फ्रैंकलिन के पूर्व साथी डेनियल विटोरी सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच हैं। दोनों मिडलसेक्स औऱ द हंर्डेड में बर्मिंघम फीनिक्स के लिए साथ काम कर चुके हैं।
Dale Steyn will not be joining us this season due to personal reasons and James Franklin will be the Pace Bowling Coach for this season.
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 4, 2024
Welcome on board, James! #IPL2024 pic.twitter.com/CefHEbVSLy
Also Read: Live Score
इसके अलावा हैदराबाद ने कमिंस को आगामी सीजन के लिए टीम का नया कप्तान बनाया है। बता दें कि कमिंस की कप्तानी में पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। एडेन मार्करम को जगह कमिंस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।