Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच जीतने वाले जेम्स नीशम ने सफलता का श्रेय इसे दिया

9 जून। अफगानिस्तान के साथ हुए विश्व कप मुकाबले में शनिवार को 31 रन देकर पांच विकेट हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स नीशम ने कहा है कि उछालयुक्त विकेट होने के कारण उन्हें इसका फायदा मिला। मैन ऑफ

Advertisement
अफगानिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच जीतने वाले जेम्स नीशम ने सफलता का श्रेय इसे दिया Images
अफगानिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच जीतने वाले जेम्स नीशम ने सफलता का श्रेय इसे दिया Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 09, 2019 • 03:52 PM

9 जून। अफगानिस्तान के साथ हुए विश्व कप मुकाबले में शनिवार को 31 रन देकर पांच विकेट हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स नीशम ने कहा है कि उछालयुक्त विकेट होने के कारण उन्हें इसका फायदा मिला।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 09, 2019 • 03:52 PM

मैन ऑफ द मैच चुने गए नीशम ने मैच के बाद कहा, "हमारे घर में विकेट गेंद नीची और धीमी रहती है लेकिन जब मुझे उछालयुक्त विकेट मिलती है तो मैं अपनी असल क्षमता दिखा पाता हूं। कुछ लोगों की सलाह के कारण मेरी गेंदबाजी प्रभावित हुई थी लेकिन आज मैं अपने असल रंग में लौटा। मैं गेंद को अधिक स्विंग कराने की कोशिश नहीं कर रहा था। मेरी कोशिश गेंद को उछाल देने की थी।"

बीते संस्करण में फाइनल खेल चुकी कीवी टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 172 रनों पर सीमित कर दिया। नीशम के अलावा लॉकी फग्र्यूसन ने चार विकेट लिए और फिर 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उसके लिए कप्तान केन विलियमसन ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस विश्व कप में न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत है जबकि अफगानिस्तान टीम को लगातार तीसरी हार मिली है।

Trending

Advertisement

Advertisement