Advertisement
Advertisement
Advertisement

जेम्स टेलर ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

James Taylor All Time XI: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जेम्स टेलर (James Taylor) ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। जेम्स टेलर ने इस भारतीय खिलाड़ी को अपनी ऑलटाइम XI का कप्तान बनाया है।

Advertisement
Cricket Image for James Taylor All Time Xi Sachin Tendulkar And Virat Kohli In His List
Cricket Image for James Taylor All Time Xi Sachin Tendulkar And Virat Kohli In His List (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 21, 2021 • 12:19 PM

James Taylor All Time XI: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जेम्स टेलर (James Taylor) ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। छोटे कद के जेम्स टेलर जिन्होंने अपने छोटे से करियर में इंग्लैंड टीम के लिए कई यादगार पारी खेली उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 21, 2021 • 12:19 PM

जेम्स टेलर की प्लेइंग इलेवन में 3 इंग्लिश और 3 अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल हैं। जेम्स टेलर ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भी ठीक-ठाक भरोसा जताया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जेम्स टेलर की प्लेइंग इलेवन में  बतौर ओपनर नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली को भी अपनी टीम में शामिल किया है।

Trending

जेम्स टेलर ने अपनी टीम का कप्तान भी विराट कोहली को ही बनाया है। जेम्स टेलर की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में ना तो कुमार संगकारा और ना ही एडम गिलक्रिस्ट को शामिल किया है। जेम्स टेलर ने इंग्लैंड की टीम से पॉल निक्सन को अपनी टीम का विकेटकीपर बनाया है।

कुछ इस तरह से नजर आती है जेम्स टेलर की ऑल टाइम इलेवन टीम: एलिस्टर कुक, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलयर्स, एचडी एकरमैन (साउथ अफ्रीका), बेन स्टोक्स, पॉल निक्सन(विकेटकीपर), क्लॉड हेंडरसन (साउथ अफ्रीका) शेन वॉर्न, शोएब अख्तर, मिचेल स्टार्क।

Advertisement

Advertisement