भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई हाई-प्रोफाइल टेस्ट सीरीज़ के दौरान ज़ारवो 69 को अक्सर कई मौकों पर सुरक्षा भंग करके मैदान पर घुसते हुए देखा गया था। इस टेस्ट सीरीज के बाद भी कई मौकों पर यही घटना देखने को मिली जहां जारवो कहीं भी मैदान में घुस जाता था और अब ये सिलसिला फिलहाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है क्योंकि ज़ारवो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डेनियल जार्विस, जिसे जार्वो 69 के नाम से जाना जाता है, ने एक बार फिर से लाइमलाइट में आने की कोशिश की है। 30 अक्टूबर को एक रग्बी मैच के दौरान ज़ारवो को मैदान में घुसते हुए देखा गया। ये घटना कार्डिफ के स्टेडियम में हुई, जहां न्यू वेल्स के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की रग्बी टीम आमने-सामने थी।
इस दौरान मैच शुरू होने से पहले कीवी खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए थे लेकिन इसी बीच ज़ारवो भी न्यूज़ीलैंड की जर्सी पहन कर मैदान में घुस आए और खिलाड़ियों के साथ नेशनल एंथम पर खड़े हो गए। इसके बाद जैसे ही नेशनल एंथम खत्म हुआ एक बार फिर से ज़ारवो को सुरक्षा अधिकारी मैदान से बाहर ले गए।
Me making my Debut for New Zealand! #jarvo69
— Jarvo69 (Daniel Jarvis) (@BMWjarvo) October 31, 2021
Full Video Here: https://t.co/l2iC00cdlO pic.twitter.com/feu3sxCHz1