Advertisement
Advertisement
Advertisement

जेसन होल्डर के IPL  में शानदार प्रदर्शन के बाद वेस्टइंटीज के कोच फिल सिमंस ने बताया,क्यों नहीं मिली टी-20 में जगह 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस ने कहा है कि टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर अब भी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 टीम का हिस्सा हैं। होल्डर को न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह

IANS News
By IANS News November 08, 2020 • 09:30 AM
Jason Holder still in reckoning for West Indies T20 team says coach Phil Simmons
Jason Holder still in reckoning for West Indies T20 team says coach Phil Simmons (Image Credit: Google)
Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस ने कहा है कि टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर अब भी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 टीम का हिस्सा हैं। होल्डर को न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने सीपीएल में 10 विकेट लिए थे और वह आईपीएल में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं।

आईसीसी ने सिमंस के हवाले से कहा, " जेसन के पास टी-20 क्रिकेट खेलने का मौका हमेशा से है।"

Trending


सिमंस ने कहा, " मैं पहले ये बात साफ बता देना चाहता हूं। ये दौरा थोड़ा अजीब है। टी-20 सीरीज टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक या दो दिन पहले ही खत्म हो रही है और चूंकि होल्डर टेस्ट टीम के कप्तान हैं,इसलिए चयनसमिति ने ये फैसला किया कि वह टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।"

उन्होंने कहा, " ये जानते हुए कि वह आईपीएल से आ रहे हैं, उन्हें टेस्ट मैच से पहले चार दिवसीय मैच खेलने का मौका दिया जाएगा। लेकिन जेसन टी-20 के लिए हमारी सोच में हमेशा रहेंगे। उन्होंने सीपीएल और अब आईपीएल में दो अच्छे साल बिताए हैं।"

न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज को पहला टी-20 मैच 27 नवंबर को ईडन पार्क में खेलना है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement