
भारत के खिलाफ मैच से पहले जेसन होल्डर ने अपने बल्लेबाजों को दी सलाह, कहा इस बल्लेबाज की तरह करें बल् (Twitter)
27 जून। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर आज वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है और इसी क्रम को वह विंडीज के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी।
Advertisement
वेस्टइंडीज की टीम केवल 1 ही मैच अबतक जीत पाई है। भारत के खिलाफ मैच से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने अपने खिलाड़ियों को एक खास सलाह दी है।
Advertisement
खासकर अपने बल्लेबाजों को कहा है कि वो न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करें।