Advertisement

बीच मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ गए वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर, आईसीसी ने लगाई फटकार

दुबई, 30अगस्त| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर को उनके अनुचित व्यवहार के लिए फटकार लगाई है। आईसीसी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को होल्डर

Advertisement
जेसन होल्डर
जेसन होल्डर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 30, 2017 • 01:43 PM

दुबई, 30अगस्त| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर को उनके अनुचित व्यवहार के लिए फटकार लगाई है। आईसीसी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को होल्डर द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर फटकार लगाई है।

आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा, "मैच के दौरान होल्डर को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अभद्र भाषा और इशारे का प्रयोग शामिल है।" क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS 

आईसीसी ने होल्डर के खाते में एक नकारात्मक अंक भी जोड़ा है। आईसीसी के नियम के अनुसार अगर होल्डर के खाते में 24 महीने के भीतर चार या उससे ज्यादा नकारात्मक अंक आ जाते हैं तो उन पर कुछ मैचों का प्रतिबंध लगेगा।

बयान में कहा गया है, "दिन का खेल खत्म होने के बाद होल्डर ने अपनी गलती को मान लिया और आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून द्वारा निर्धारित सजा को भी मंजूर कर लिया, इसलिए अब उनके खिलाफ किसी तरह की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।" क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 30, 2017 • 01:43 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement