सनराइजर्स हैदराबाद ने एक फिर बताया कि उनकी गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का दम रखती है। आईपीएल-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही बैंगलोर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई। एबी डी विलियर्स बैंगलोर के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 43 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली और पांच चौके लगाए। बैंगलोर को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो उम्मीद करनी होगी कि उसके गेंदबाज हैदराबाद को जल्दी समेट दें।
इस सीजन पहली बार पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। जेसन होल्डर की गेंद पर विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने उनका कैच पकड़ा। कोहली सिर्फ छह रन ही बना पाए। होल्डर ने ही दूसरे सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (1) को भी अपना शिकार बनाया। पडिकल का विकेट 15 के कुल स्कोर पर गिरा।
तीसरे नंबर पर आए एरॉन फिंच और डी विलियर्स ने कुछ देर संभल कर खेल टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। फिंच हालांकि अपनी पारी को 32 रनों से आगे नहीं ले जा पाए। बाएं हाथ के स्पिनर शहबाज नदीम ने उन्हें आउट किया। मोइन अली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से फ्री हिट पर रन आउट हुए।