आईपीएल 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया। कोलकाता को हराकर सीएसके ने टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत पूरी की और अब एमएस धोनी की टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। 235 रन बनाने के बाद सीएसके के गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया लेकिन जब केकेआर के बल्लेबाज जेसन रॉय बैटिंग कर रहे थे तब केकेआर की टीम मैच में वापसी करती दिख रही थी।
जेसन रॉय इस मैच में पांचवें ओवर में बैटिंग करने उतरे और 26 गेंदों में 61 रनों की विस्फोटक पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 5 छक्के लगाकर माही की टेंशन बढ़ा दी थी। पूरे मैच में यही वो पल था जब केकेआर की टीम लड़ती हुई दिखी। जेसन रॉय सीएसके के हर गेंद के ओवर में चौके-छक्के लगा रहे थे। लेकिन तभी माही ने अपने ट्रंप कार्ड महेश थीक्षणा को गेंद दी और थीक्षणा ने रॉय को क्लीन बोल्ड करके केकेआर की बची हुई उम्मीदों को भी खत्म कर दिया।
थीक्षणा ने रॉय को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, मजे की बात ये थी कि इस ओवर की पहली दो गेंदों पर थीक्षणा रॉय से 2 चौके खा चुके थे और रॉय उन पर हावी नजर आ रहे थे लेकिन तीसरी गेंद थीक्षणा ने यॉर्कर लेंग्थ पर डाली, जिसका रॉय के पास कोई जवाब नहीं था और वो क्लीन बोल्ड हो गए। उनके विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।