जसप्रीत बुमराह ने बनाया गजब रिकॉर्ड, भारत टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सिडनी में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह पहली पारी में...
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सिडनी में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए और फिर दूसरे ओवर में एक भी गेंद नहीं डाल पाए। बुमराह ने इस मुकाबले में 2 विकेट हासिल किए और भारत की गेंदबाजी में उनकी कम बहुत खली।
बुमराह ने 9 पारी में 32 विकेट हासिल किए, जिसमें 76 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। बुमराह को इस एतेहासिक प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इसके साथ ही उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
Trending
बुमराह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो 3 अलग-अलग SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया) देशों में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते हैं। इससे पहले बुमराह 2021 में इंग्लैंड और 2024 में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीजी में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।
2021 in England
— (@Shebas_10dulkar) January 5, 2025
2024 in Southafrica
2025 in Australia*
~ 1st Indian player to Win Test Player of the Series Award in 3 Different SENA Countries!#INDvAUS
इसके अलावा वह SENA देशों में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले सिर्फ राहुल द्रविड़ ने ही यह कारनामा किया था।
बुमराह एक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उससे पहले 2000/01 में भारत में हुई सीरीज में हरभजन सिंह ने 6 पारियों में 32 विकेट हासिल किए थे।
Most M.O.S Awards for India in SENA Tests
— (@Shebas_10dulkar) January 5, 2025
3 - *
3 - Rahul Dravid
2 - Kapil Dev
1 - M Azharuddin
1 - Sourav Ganguly
1 - Zaheer Khan
1 - Virat Kohli
1 - Sachin Tendulkar
1 - Bhuvneshwar Kumar
1 - Cheteshwar Pujara
1 - K Srikkanth
1 - D…
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम की। यह 10 साल बाद है जब ऑस्ट्रेलिया ने इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है।