आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में बुमराह की हुई वापसी, संभालेंगे टीम की कमान
आयरलैंड में 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में वापसी करेंगे। वो इस तीन मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी भी करेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। आयरलैंड में 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम में वापसी करेंगे। वो इस तीन मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी भी करेंगे। यह पहली बार नहीं होगा कि बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, उन्होंने पिछली गर्मियों में इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली थी।
बुमराह सितंबर 2022 से बार-बार होने वाली पीठ की चोट के कारण मैदान से बाहर हैं, जब उन्होंने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इससे पहले जुलाई 2022 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान भी इसी चोट का सामना करना पड़ा था और वह दो महीने के क्रिकेट से दूर हो गए थे।
Trending
NEWS - @Jaspritbumrah93 to lead #TeamIndia for Ireland T20Is.
— BCCI (@BCCI) July 31, 2023
Team - Jasprit Bumrah (Capt), Ruturaj Gaikwad (vc), Yashasvi Jaiswal, Tilak Varma, Rinku Singh, Sanju Samson (wk), Jitesh Sharma (wk), Shivam Dube, W Sundar, Shahbaz Ahmed, Ravi Bishnoi, Prasidh Krishna, Arshdeep…
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले पीठ दर्द की शिकायत के कारण, बुमराह ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी नहीं खेल पाए थे। 29 वर्षीय खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन से गुजरे हैं, जहां उनकी प्रगति पर बीसीसीआई द्वारा बारीकी से नजर रखी गई है। बीसीसीआई का मानना है कि तेज गेंदबाज आगामी एशिया कप के लिए तैयार हो जाएगा।
आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए जहां बुमराह को कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को सीरीज के लिए टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में वापसी करने में सफल रहे है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
आयरलैंड टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान।