India vs South Africa 1st T20I: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने मंगलवार (9 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक के बारबाती स्टेडियम में पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बुमराह ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। अपनेपहले दो ओवर में उनका खाता खाली रहा, लेकिन तीसरे ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस और केशव महाराज को आउट किया।
बुमराह ने ब्रेविस को टी-20 इंटनरेशनल में अपना 100वां शिकार बनाया। इसके साथ ही वह भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बुमराह के नाम टेस्ट में 234 विकेट और वनडे में 149 विकेट दर्ज हैं।
बुमराह से पहले लसिथ मलिंगा,टिम साउदी, शाकिब अल हसन और शाहीन अफरीदी ने तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था।
Test - 234 Wickets (19.79 Avg)
— (@Shebas_10dulkar) December 9, 2025
ODI - 149 Wickets (23.55 Avg)
T20I - 100 Wickets (18.07 Avg)*
became 1st Indian to Pick 100 Wickets in all formats #INDvsSA