VIDEO : 'जितना बड़ा विकेट, उतना बड़ा सेलिब्रेशन', रूट को आउट करने के बाद देखिए बुमराह का जश्न
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम काफी मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है। ताजा समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड के पांच विकेट चटका दिए हैं और अभी भी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम काफी मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है। ताजा समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड के पांच विकेट चटका दिए हैं और अभी भी इंग्लिश टीम को जीत के लिए 26 ओवर में 188 रनों की जरूरत है।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान जो रूट एक बार फिर खूंटा गाड़ कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन इस बार जसप्रीत बुमराह की लाजवाब गेंद का उनके पास कोई जवाब नहीं था। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और विराट कोहली ने आसान सा कैच पकड़कर भारत को सबसे बड़ा विकेट दिलवाया।
Trending
रूट के आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह का सेलिब्रेशन देखने लायक था। बुमराह ये विकेट लेने के बाद पूरे जोश में नजर आए और रूट के पास जाकर सेलिब्रेट करते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
In case if anyone missed Joe root's wicket
— NITIN (@cricstan17) August 16, 2021
Boom boom #ENGvIND #Bumrah
pic.twitter.com/MayXhBPCVh
वहीं, रूट के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो फिलहाल भारतीय टीम जीत से सिर्फ पांच विकेट दूर है जबकि इंग्लिश टीम मैच बचाने की कवायद में जुटी हुई है।