ईडन गार्डन्स में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन (रविवार 16 नवंबर) को भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका को जोरदार झटका देते हुए भारत की मैच में वापसी करवा दी। कॉर्बिन बॉश, जो पिछले दिन से टिककर खेल रहे थे, बुमराह की शानदार गेंद का सामना नहीं कर सके और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन चले गए। ये विकेट भारत के लिए महत्वपूर्ण इसलिए भी था क्योंकि इससे बॉश और टेम्बा बावुमा की बढ़ती साझेदारी टूट गई।
तीसरे दिन का खेल साउथ अफ्रीका ने 93/7 के चुनौतीपूर्ण स्कोर से आगे बढ़ाया। क्रीज पर बॉश और बावुमा मौजूद थे, जिन्होंने दूसरे दिन के अंत में अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। शनिवार को रवींद्र जडेजा ने अपनी सटीक स्पिन से चार विकेट चटकाए थे, जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने भी अपना प्रभाव छोड़ा। ऐसे में बुमराह, जो दूसरे दिन बिना विकेट लौटे थे, तीसरे दिन नई ऊर्जा के साथ गेंदबाज़ी करने उतरे।
उनके प्रयास का फल 48वें ओवर की पहली ही गेंद पर मिल गया। उन्होंने ऐसी गेंद फेंकी जो सही लेंथ पर पड़ने के बाद हल्का सा अंदर आई और बॉश के बल्ले तथा पैड के बीच से रास्ता बनाती हुई ऑफ स्टंप उखाड़ गई। ये गेंद इतनी सटीक थी कि बॉश के पास इसका जवाब नहीं था। उन्होंने आउट होने से पहले 37 गेंदों पर 25 रन बनाए थे और लग रहा था कि वो साउथ अफ्रीका की बढ़त बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे, लेकिन बुमराह की धारदार गेंदबाज़ी ने उनके इरादों पर विराम लगा दिया।
— crictalk (@crictalk7) November 16, 2025