भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में 191 रनों पर ऑलआउट कर दिया। एक समय पाकिस्तानी टीम 300 के आसपास जाती दिख रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मिडल ओवर्स में शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए जबकि मोहम्मद रिजवान ने आउट होने से पहले 49 रन बनाए।
ऐसा लग रहा था कि रिजवान एक बार फिर से बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन जसप्रीत बुमराह की ड्रीम बॉल ने उनके और पाकिस्तानी फैंस के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जसप्रीत बुमराह की ये गेंद 34वें ओवर में देखने को मिली। जब ओवर की आखिरी गेंद परबुमराह ने उंगलियां फेरते हुए स्लोअर गेंद डाली जिसे रिजवान बिल्कुल भी पढ़ नहीं पाए और गेंद उनकी स्टंप्स में जा घुसी।
क्लीन बोल्ड होने के बाद रिजवान के होश फाख्ता हो चुके थे जबकि जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली का जश्न देखने लायक था। इस शानदार विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। इस मैच की बात करें तो पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ढेर हो गई। एक समय पाकिस्तान का स्कोर पर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था, लेकिन टीम के आखिरी 8 विकेट सिर्फ 36 रन के अंदर गिर गए।