भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अच्छी फॉर्म में चल रहे है। आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बुमराह टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव को पछाड़ते हुए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय बन सकते है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह के नाम इस समय 43 टेस्ट मैच में 194 विकेट दर्ज है। वो 200 विकेट लेने से मात्र 6 विकेट दूर है। भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामलें में कपिल देव टॉप पर है। इस महान ऑलराउंडर ने मार्च 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर के 50वें टेस्ट में 200वां विकेट हासिल किया था।
बुमराह इस समय जिस शानदार फॉर्म में चल रहे है वो कपिल देव के इस रिकॉर्ड को आसानी से मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में तोड़ सकते है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। वो तीन मैचों में अभी तक 21 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल कर चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है।