Cricket Image for 4 स्टार गेंदबाज़ जो नहीं आएंगे एशिया कप में नजर, हो चुके हैं टूर्नामेंट से बाहर; ल (Jasprit Bumrah)
एशिया कप 2022 का आगाज यूएई में 27 अगस्त से होगा। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। लेकिन इससे पहले आज हम आपको बताएंगे उन चार स्टार गेंदबाज़ों के नाम जो इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी चोट के कारण खेलते नज़र नहीं आएंगे।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। जी हां, जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी से जूझ रहे हैं, जिस वज़ह से वह भारतीय टीम के लिए एशिया कप में उपलब्ध नहीं रहेंगे। यही वज़ह है भारतीय चयनकर्ताओं ने टूर्नामेंट के लिए घोषित की गई 15 सदस्य टीम में उनका चुनाव नहीं किया था। फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी(NCA) में रिहैब कर रहे हैं।