W,W,W,W,W: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जहीर खान को पछाड़कर कप्तानी में भी रचा इतिहास
भारतीय कप्तान औऱ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बुमराह ने 18 ओवर में 30...
भारतीय कप्तान औऱ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, उन्होंने नैथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी औऱ पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। यह 11वीं बार है जब उन्होंने टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
Most Test 5fers by Indian Bowlers in SENA
7 times -
7 times - Kapil Dev
6 times - Zaheer Khan
6 times - B Chandrasekhar#INDvsAUSTrending
— (@Shebas_10dulkar) November 23, 2024
कपिल देव की बराबरी
बतौर भारतीय गेंदबाज SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने के मामले में बुमराह संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सातवीं बार SENA में पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने दिग्गज कपिल देव की बराबरी की, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में सात बार ऐसा किया था। इस लिस्ट में उन्होंने दिग्गज गेंदबाज जहीर खान (6) को पीछे छोड़ा।
कप्तानी में किया कमाल
बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान SENA देशों में सबसे ज्यादा पारी में पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में बुमराह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने पहली पार यह मुकाम हासिल कर के अनिल कुंबले औऱ कपिल देव की बराबरी की। बिशन सिंह बेदी (3 बार) पहले नंबर पर हैं।
Indian Test Captains with 5-fers in SENA
— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) November 23, 2024
3: Bishan Singh Bedi
1: Jasprit Bumrah*
1: Anil Kumble
1: Kapil Dev
All these 6 instances have happened in Australia only.#AUSvIND
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ऑलआउट कर 46 रन की अहम बढ़त हासिल की। भारत के लिए बुमराह के अलावा हर्षित राणा ने 3 विकेट औऱ मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसमें नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 रन औऱ केएल राहुल ने 26 रन बनाए।