भारतीय कप्तान औऱ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, उन्होंने नैथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी औऱ पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। यह 11वीं बार है जब उन्होंने टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
Most Test 5fers by Indian Bowlers in SENA
— (@Shebas_10dulkar) November 23, 2024
7 times -
7 times - Kapil Dev
6 times - Zaheer Khan
6 times - B Chandrasekhar#INDvsAUS
कपिल देव की बराबरी
बतौर भारतीय गेंदबाज SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने के मामले में बुमराह संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सातवीं बार SENA में पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने दिग्गज कपिल देव की बराबरी की, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में सात बार ऐसा किया था। इस लिस्ट में उन्होंने दिग्गज गेंदबाज जहीर खान (6) को पीछे छोड़ा।